मारुति सुजुकी के एरिना मॉडल्स पर जून में मिलेगी छूट, जानिए कितनी होगी बचत
मारुति सुजुकी अपने मासिक ऑफर के तहत जून में अपनी चुनिंदा एरिना कारों पर छूट की पेशकश कर रही है। इसमें वैगनआर, ऑल्टो K10, S-प्रेसो से लेकर डिजायर, स्विफ्ट जैसे मॉडल शामिल हैं। ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में मिलेगी। मारुति वैगनआर पर इस महीने अधिकतम 63,500 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें 40,000 रुपये की नकद छूट शामिल है।इसके अलावा मारुति ऑल्टो K10 पर 63,100 रुपये तक की छूट है।
मारुति स्विफ्ट के पुराने मॉडल पर मिलेगा इतना फायदा
इस महीने मारुति सुजुकी S-प्रेसो के AGS वेरिएंट पर 58,100 रुपये तक की अधिकतम छूट के साथ खरीद सकते हैं, जबकि मैनुअल और CNG ट्रिम्स पर 53,100 रुपये का फायदा मिलेगा। जून में मारुति सेलेरियो खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 58,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पुराने मॉडल के AGS वेरिएंट पर 43,100 रुपये की छूट है, जबकि MT और CNG वेरिएंट पर क्रमश: 38,100 रुपये और 18,100 रुपये है।
मारुति ईको पर मिलेगी इतनी छूट
मारुति ईको को 33,100 रुपये तक के फायदे के साथ घर ले जा सकते हैं, जबकि ईको कार्गो पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर क्रमशः 30,000 रुपये और 20,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा मारुति डिजायर को 30,000 रुपये की बचत के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही मारुति ब्रेजा पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा, ऑल्टो टूर V, वैगनआर टूर H3, डिजायर टूर S, अर्टिगा टूर M और सुपर कैरी पर भी छूट दी है।