
मारुति सुजुकी एरिना मॉडल्स की खरीद पर कर सकते हैं हजारों की बचत, मिल रही छूट
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी इस महीने एरिना मॉडल्स पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
अगर आप मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 62,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है।
इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 67,000 रुपये की बचत कर सकते हैं, जबकि CNG वेरिएंट पर 47,000 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके अलावा टूर H1 पेट्रोल वेरिएंट पर 76,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 55,000 रुपये की छूट मिलेगी।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो
मारुति सुजुकी S-प्रेसो पर होगी इतनी बचत
मार्च में आप मारुति सुजुकी S-प्रेसो मैनुअल वेरिएंट पर 61,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 66,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। हालांकि, CNG वेरिएंट पर छूट 46,000 रुपये है।
इसी प्रकार, मारुति वैगनआर मैनुअल पर 61,000 रुपये, ऑटोमैटिक पर 66,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 56,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
सेलेरियो के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर क्रमश: 56,000 रुपये और 61,000 रुपये है, जबकि CNG वर्जन पर 46,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
मारुति स्विफ्ट
स्विफ्ट पर मिलेगी 40,000 रुपये से ज्यादा की छूट
कार निर्माता स्पोर्टी हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 42,000 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 47,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। हालांकि, CNG वर्जन पर 22,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 32,000 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 37,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
इसके अलावा, मारुति ईको पेट्रोल वेरिएंट पर 34,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जबकि CNG वर्जन पर 24,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।