मारुति वैगनआर से ब्रेजा पर इस महीने मिल रही छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपने एरिना मॉडल्स के लिए मासिक छूट ऑफर की पेशकश की है। यह मारुति सुजुकी अर्टिगा और नई जनरेशन की डिजायर को छोड़कर अन्य सभी मॉडल्स पर लागू है।
इन लाभों में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस के साथ-साथ स्पेशल एडिशन किट भी शामिल हैं। यह छूट मौजूदा और पिछले साल के मॉडल पर लागू है।
आइये जानते हैं एरिना मॉडल्स पर जनवरी में कितनी छूट दी जा रही है।
#1
ऑल्टो पर दी जा रही 50,000 रुपये से ज्यादा छूट
मारुति ऑल्टो K10 के 2024 मॉडल पर कुल 67,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जो इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर लागू है। मैनुअल और CNG वेरिएंट 62,100 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
दूसरी तरफ 2025 के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 52,100 रुपये की बचत होगी, जबकि मैनुअल और CNG पर 47,100 रुपये तक का कुल लाभ मिलेगा।
इसी प्रकार मारुति सुजुकी S-प्रेसो और सेलेरियो पर मिलने वाले ऑफर के लाभ भी ऑल्टो K10 के समान ही हैं।
#2
नई स्विफ्ट पर भी होगी बचत
इस महीने मारुति वैगनआर (2024) के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 62,100 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि मैनुअल और CNG वेरिएंट पर कुल लाभ 57,100 रुपये है। 2025 मॉडल पर छूट घटकर 42,100 रुपये रह जाती है।
पुरानी जनरेशन के मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 2024 और 2025 दोनों मॉडल्स पर छूट समान 35,000 रुपये है।
नई जनरेशन की स्विफ्ट (2024) पर आप 65,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं, जबकि 2025 मॉडल पर 45,000 रुपये की छूट मिलेगी।
#3
नई जनरेशन डिजायर पर कितनी मिलेगी छूट?
कार निर्माता मारुति डिजायर के पुराने जनरेशन मॉडल पर इस महीने 40,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रही है। जनवरी में नई जनरेशन की डिजायर पर कोई छूट नहीं दे रही है।
मारुति ब्रेजा के 2024 मॉडल पर 40,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जबकि 2025 मॉडल पर छूट घटकर 35,000 रुपये रह जाती है।
मारुति की वैन ईको के सभी वेरिएंट्स पर इस महीने छूट ब्रेजा के समान ही है।