
मारुति सुजुकी अल्टो से लेकर वैगनआर पर मिल रही शानदार छूट, हजारों का मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी अप्रैल में एरिना मॉडल्स पर हजारों रुपये की बचत का मौका दे रही है।
मारुति ऑल्टो K10 ऑटोमैटिक पर इसे महीने 62,000 रुपये और मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं, जबकि CNG वर्जन पर 42,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है।
मारुति S-प्रेसो ऑटोमैटिक पर 61,000 रुपये, मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये और CNG पर 46,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 4.27 लाख रुपये है।
मारुति वैगनआर
मारुति वैगनआर पर मिलेगी इतनी छूट
मारुति सेलेरियो हैचबैक के ऑटोमैटिक वेरिएंट को 61,000 रुपये तक के फायदे के साथ खरीद सकते हैं।
इसके साथ ही गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 46,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। सेलेरियो की कीमत 5.37-7.10 लाख रुपये के बीच है।
मारुति वैगनआर ऑटोमैटिक वेरिएंट को 61,000 रुपये, मैनुअल को 56,000 रुपये और CNG वेरिएंट को 36,000 रुपये की बचत के साथ घर ला सकते हैं। वैगनआर की कीमत 5.55-7.26 लाख रुपये के बीच है।
मारुति स्विफ्ट
स्विफ्ट पर मिलेगा 40,000 रुपये से ज्यादा का फायदा
मारुति स्विफ्ट के ऑटोमैटिक, मैनुअल और CNG पर क्रमश: 42,000 रुपये, 37,000 रुपये और 22,000 रुपये तक की छूट है। इसकी कीमत 5.99-8.89 लाख रुपये के बीच है।
इसी प्रकार डिजायर ऑटोमैटिक पर 37,000 रुपये, मैनुअल पर 32,000 रुपये और CNG पर 7,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसकी कीमत 6.57-9.39 लाख रुपये के बीच है।
मारुति ईको पेट्रोल वेरिएंट 29,000 रुपये और CNG वेरिएंट 24,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसकी कीमत 5.32-6.58 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।