मारुति सुजुकी एरिना मॉडल्स पर मिल रही आकर्षक छूट, उठा सकते हैं हजारों रुपये का फायदा
मारुति सुजुकी इस महीने एरिना मॉडल्स पर 57,000 रुपये तक की छूट लेकर आई है। ग्राहक एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में फायदा उठा सकते हैं। स्विफ्ट के मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये की छूट है, जबकि LXi मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 52,000 रुपये और CNG पर 22,000 रुपये की छूट मिलेगी। ऑल्टो K10 के मैनुअल, ऑटोमैटिक और CNG वेरिएंट पर क्रमश: 57,000 रुपये, 32,000 रुपये और 52,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है।
मारुति S-प्रेसो पर 56,000 रुपये तक की छूट
मारुति सुजुकी S-प्रेसो के पेट्रोल मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 56,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि ऑटोमैटिक पर 32,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। सेलेरियो के पेट्रोल और CNG मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये और ऑटोमैटिक पर 41,000 रुपये की छूट मिलेगी। वैगनआर के मैनुअल वेरिएंट पर 51,000 रुपये और ऑटोमैटिक AGS वेरिएंट पर 26,000 रुपये का फायदा मिलेगा, जबकि CNG-संचालित VXi और LXi पर 51,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
ऑल्टो 800 के बचे हुए स्टॉक पर भी मिलेगा फायदा
अगस्त में मारुति सुजुकी ईको के पेट्रोल वेरिएंट पर 39,000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जबकि CNG वेरिएंट पर 33,100 रुपये तक की छूट दी गई है। बंद हो चुकी मारुति सुजुकी ऑल्टो के बचे हुए स्टॉक पर कंपनी STD वेरिएंट को छोड़कर सभी पर 15,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। इस महीने डिजायर के पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट लेकर आई है, जबकि CNG वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है।