Page Loader
मारुति सुजुकी एरिना मॉडल्स पर दिवाली के बाद भी बंपर छूट, जानिए कितना होगा फायदा 
मारुति सुजुकी ब्रेजा पर इस महीने छूट बढ़ा दी गई है (तस्वीर: एक्स/@VikramGour)

मारुति सुजुकी एरिना मॉडल्स पर दिवाली के बाद भी बंपर छूट, जानिए कितना होगा फायदा 

Nov 08, 2024
12:06 pm

क्या है खबर?

त्यौहारी सीजन में बिक्री का फायदा उठाने के बाद डीलर साल खत्म होने से पहले अपनी बिना बिके 2024 मॉडल्स के स्टॉक को साफ करने के लिए इस महीने भी अच्छी-खासी छूट की पेशकश कर रहे हैं। मारुति सुजुकी इस महीने अपने एरिना मॉडल्स पर शानदार बचत करने का मौका दे रही है। इस महीने आप मारुति वैगनआर के 1.0-लीटर पेट्रोल मॉडल पर 45,000 रुपये, 1.2-लीटर मॉडल पर 49,700 रुपये और CNG पर लगभग 40,000 रुपये की छूट है।

डिजायर 

नई डिजायर आने से पहले पुराने मॉडल पर मिल रही इतनी छूट

अगर, आप इस महीने नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो इस पर वेरिएंट के आधार पर लगभग 50,000 की छूट मिलती है, जबकि CNG मॉडल पर लगभग 25,000 रुपये है। मौजूदा तीसरी जनरेशन की मारुति डिजायर के स्टॉक पर ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए लगभग 35,000 रुपये की बचत करने का मौका है। मैनुअल गियरबॉक्स वाली डिजायर पर छूट थोड़ी कम है, जबकि CNG मॉडल पर इस महीने कोई ऑफर नहीं है।

ब्रेजा 

ब्रेजा पर इस महीने बढ़ गई छूट

इस महीने मारुति ब्रेजा पर छूट 15,000 से बढ़कर 22,000 रुपये हो गई है, जबकि CNG से चलने वाली ब्रेजा पर कोई छूट नहीं है। ऑल्टो K10 के पेट्रोल वेरिएंट पर छूट 51,000 रुपये है, वहीं CNG मॉडल पर लगभग 40,000-45,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। मारुति सुजुकी S-प्रेसो पेट्रोल रेंज पर लगभग 55,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर लगभग 45,000 रुपये है। इसी प्रकार सेलेरियो पर छूट और लाभ 40,000-54,000 रुपये के बीच है।