मारुति सुजुकी वैगनआर से लेकर सेलेरियो पर पा सकते हैं छूट, कितना मिल रहा फायदा?
क्या है खबर?
दिवाली के मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप के मॉडल्स पर शानदार छूट की पेशकश कर रही है।
एंट्री-लेवल ऑल्टो K10 के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर ग्राहक 30,000 रुपये तक की छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
CNG वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट और 15,000 का एक्सचेंज बोनस है। मारुति सुजुकी S-प्रेसो पर 30,000 रुपये की छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति वैगनआर पर 45,000 रुपये तक की छूट
कार निर्माता इस दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 25,000 की नकद छूट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक पर ग्राहक 25,000 की नकद छूट और केवल पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के तौर पर बचत कर सकते हैं।
इसके अलावा डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
मारुति सेलेरियो
मारुति सेलेरियो पर 55,000 रुपये तक की बचत का मौका
मारुति सुजुकी सेलेरियो के VXi, ZXi और ZXi प्लस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।
इसके CNG और AMT वेरिएंट पर यह छूट घटकर 50,000 रुपये रह जाती है।
साथ ही कंपनी ब्रेजा, डिजायर और अर्टिगा को छोड़कर सभी पेट्रोल और CNG ट्रिम्स पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा और अर्टिगा पर इस महीने अभी तक किसी भी तरह की छूट नहीं है।