मारुति सुजुकी एरिना कारों पर दिसंबर में शानदार छूट, CNG मॉडल्स पर मिल रहा यह फायदा
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी दिसंबर में एरिना कार मॉडल्स पर जबरदस्त छूट पाने का मौका दे रही है।
कंपनी ने इस महीने छूट को करीब 25,000 रुपये तक बढ़ाते हुए डीलर्स को स्विफ्ट CNG जैसे मॉडल्स की बिक्री बढ़ाने के लिए भी कहा है।
इस महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 52,000 से 63,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर में गाड़ी का CNG मॉडल भी शामिल है।
मारुति वैगनआर
मारुति वैगनआर पर कर सकते हैं 63,000 रुपये की बचत
दिसंबर में अगर आप मारुति सुजुकी S-प्रेसो हाई-राइडिंग हैचबैक खरीदना चाहते हैं तो अब इस पर करीब 56,000 रुपये का फायदा मिल रहा है।
लोकप्रिय मारुति वैगनआर पर वेरिएंट के आधार पर 63,000 रुपये तक का इयर एंड लाभ दिया जा रहा है।
साथ ही मारुति ईको पर भी इस महीने 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी सेलेरियो के कुछ वेरिएंट पर लगभग 70,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति की इस कार पर नहीं है छूट
मारुति सुजुकी डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान पर कंपनी इस महीने कोई आधिकारिक छूट नहीं दे रही है। हालांकि, कुछ डीलर्स डिजायर CNG की खरीद पर फायदा दे रहे हैं।
इसके अलावा, कुछ डीलर चुनिंदा मारुति CNG मॉडल्स के ग्राहकों को 20,000 रुपये का CNG फ्यूल कार्ड प्रदान कर रहे हैं।
यह योजना पहली बार इस साल दिवाली के आस-पास शुरू की गई थी, लेकिन अब इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।