मारुति सुजुकी एरिना कारों पर इस महीने मिल रही शानदार छूट, जानिए कितनी होगी बचत
कार निर्माता मारुति सुजुकी इस महीने अपने एरिना मॉडल्स पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। जनवरी में मारुति ऑल्टो K10 के 2023 मॉडल्स पर 49,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि 2024 मॉडल्स की खरीद पर 42,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसी प्रकार, मारुति सुजुकी S-प्रेसो के 2023 मॉडल पर 49,000 रुपये तक और नए 2024 मॉडल्स पर 42,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है।
सेलेरियो पर मिल रही इतनी छूट
इस महीने आप मारुति सुजुकी सेलेरियो खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसके पुराने मॉडल पर 49,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह छूट सेलेरियो के इस साल के मॉडल पर घटकर 42,000 रुपये रह जाती है। इसी तरह मारुति वैगनआर के 2023 मॉडल 49,000 रुपये की छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं, जबकि 2024 मॉडल पर 39,000 रुपये तक की छूट पाने का मौका दिया जा रहा है।
मारुति ईको पर मिलेगी इतनी छूट
मारुति सुजुकी ईको को इस महीने 24,000 रुपये की बचत के साथ घर ला सकते हैं। यह छूट इसके 2023 और 2024 दोनों मॉडल्स पर लागू है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 2023 मॉडल्स पर कार निर्माता ग्राहकों को 49,000 रुपये तक का लाभ दे रही है, जबकि 2024 मॉडल पर यह छूट 39,000 रुपये तक है। इसके अलावा, डिजायर पर 10,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। कंपनी डिजायर के CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं दे रही।