
मारुति सुजुकी एरिना कारों पर जबरदस्त छूट, जानिए कितनी होगी बचत
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचे जाने वाले मॉडल्स के लिए मई के ऑफर की घाेषणा की है।
नए मॉडल के अलावा कार निर्माता प्री-फेसलिफ्टेड स्विफ्ट, वैगनआर और डिजायर के बिना बिके 2024 मॉडल पर भी छूट दे रही है। इसके साथ ही ब्रेजा अर्बानो एडिशन पर भी ऑफर लागू है।
वर्तमान में कंपनी घरेलू बाजार में एरिना शोरूम के माध्यम से 8 कारों की खुदरा बिक्री करती है।
आइये जानते हैं मॉडलवार कितनी छूट है।
सर्वाधिक
इस गाड़ी पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
कंपनी की एंट्री-लेवल ऑल्टो K10 के AMT वेरिएंट पर 67,100 रुपये तक बचत करने का मौका है, जबकि हैचबैक के मैनुअल वेरिएंट पर 62,100 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
दूसरी तरफ S-प्रेसो AMT की बात करें तो इस पर भी 62,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है, लेकिन पेट्रोल-मैनुअल और CNG वेरिएंट पर यह घटकर 57,100 रुपये तक रह जाती है।
नई मारुति वैगनआर के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 67,100 रुपये और मैनुअल पर 62,100 रुपये का फायदा होगा।
स्विफ्ट
पुरानी स्विफ्ट पर भी छूट पाने का मौका
इस महीने सेलेरियो खरीदने वाले पेट्रोल और CNG मैनुअल वेरिएंट 62,100 रुपये तक बचा सकते हैं, जबकि AGS वेरिएंट पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
कुछ डीलर पुराने मारुति सुजुकी स्विफ्ट मॉडल के स्टॉक पर 40,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं।
नई स्विफ्ट के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट क्रमशः 45,000 रुपये और 50,000 रुपये के लाभ के साथ बिक्री पर हैं। पुरानी डिजायर के मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और ऑटोमैटिक पर 40,000 रुपये बचेंगे।
ब्रेजा
ब्रेजा अर्बानो एडिशन पर भी होगी बचत
मारुति ब्रेजा के अर्बानो एडिशन में L और V वेरिएंट को क्रमशः 42,001 रुपये और 33,499 रुपये तक की छूट के साथ बेचा जा रहा है।
दूसरी तरफ ब्रेजा का मानक मॉडल 25,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले Z और Z प्लस वेरिएंट पर अतिरिक्त 10,000 रुपये की छूट मिलती है।
ईको मिनी-वैन पेट्रोल और CNG वर्जन पर क्रमशः 40,000 रुपये और 35,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।