Page Loader
मारुति सुजुकी एरिना कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, होगी हजारों की बचत 
मारुति सुजुकी एरिना कारों पर इस महीने भी हजारों रुपये की छूट दी जा रही है (तस्वीर: एक्स/@sidpatankar)

मारुति सुजुकी एरिना कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, होगी हजारों की बचत 

Mar 04, 2025
02:06 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने मार्च के लिए अपनी एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों पर छूट की पेशकश की है। इस महीने आप मारुति ब्रेजा की खरीद पर भी फायदा उठा सकते हैं, जिस पर फरवरी में कोई छूट नहीं दी गई थी। एरिना मॉडल्स पर 85,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है। आइये जानते हैं आप इस महीने मारुति सुजुकी कारों पर कितनी छूट पा सकते हैं।

स्विफ्ट 

स्विफ्ट पर कितनी है छूट?

मार्च में आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदने का विचार बना रहे हैं तो जान लें कि इसकी खरीद पर 65,000 रुपये तक की छूट और बोनस पा सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है। मारुति ऑल्टो K10 के AMT वेरिएंट पर 85,000 रुपये की छूट है, जबकि पेट्रोल-मैनुअल और CNG वर्जन पर 80,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। हाल में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 4.23-6.20 लाख रुपये के बीच है।

वैगनआर 

वैगनआर पर इस महीने बढ़ गई छूट 

मारुति S-प्रेसो के AMT वेरिएंट पर अधिकतम 85,000 रुपये, पेट्रोल-मैनुअल और CNG वर्जन पर छूट 80,000 रुपये तक है। इसकी कीमत 4.27 लाख से 6.12 लाख रुपये के बीच है। पिछले महीने की तुलना में मार्च में मारुति वैगनआर पर छूट 10,000 रुपये बढ़ गई है। इसके AMT वेरिएंट के लिए छूट 80,000 रुपये और पेट्रोल-मैनुअल, CNG वेरिएंट पर 75,000 तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इस हैचबैक की कीमत 5.64 लाख से 7.35 लाख रुपये के बीच है।

ब्रेजा

इस महीने ब्रेजा पर भी मिलेगी छूट

मारुति सेलेरियो AMT वेरिएंट 80,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है। इसके अलावा, पेट्रोल-मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक के लाभ के साथ आते हैं। इस पर 32,500 रुपये तक बढ़ोतरी के बाद कीमत 5.64-7.37 लाख रुपये के बीच है। मारुति ब्रेजा VXI और LXI वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि ZXI+ और ZXI पर 25,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।