
मारुति सुजुकी एरिना कारों पर छूट ऑफर की घोषणा, जानिए कितना होगा फायदा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने एरिना डीलरशिप से बेचे जाने वाले चुनिंदा मॉडल्स के लिए अप्रैल में छूट की घोषणा की है।
ऑल्टो K10 पर 68,100 रुपये की मिल रही है, जिसमें 40,000 रुपये तक की उपभोक्ता छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,100 रुपये के अतिरिक्त लाभ शामिल हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये है।
इसी प्रकार मारुति सुजुकी S-प्रेसो पर लगभग 63,100 रुपये तक का फायदा मिलेगा और इसकी शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है।
वैगनआर
वैगनआर पर होगी इतनी बचत
इस महीने आप मारुति वैगनआर और सेलेरियो पर 68,100 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें 40,000 रुपये तक की नकद छूट शामिल हैं।
वैगनआर की कीमत 5.65-7.48 लाख रुपये के बीच है, जबकि सेलेरियो की 5.64 लाख से शुरू होकर 7.37 लाख रुपये तक जाती है।
अप्रैल में आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 53,100 रुपये तक के लाभ उठा सकते हैं। इस लोकप्रिय हैचबैक की कीमत 6.49 लाख से शुरू होकर 9.64 लाख रुपये तक जाती है।
ब्रेजा
ब्रेजा पर कितनी मिल रही छूट
मारुति ब्रेजा पर इस महीने 42,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसमें 10,000 रुपये तक की नकद छूट शामिल है।
गाड़ी के LXi और VXi वेरिएंट को अर्बानो एडिशन किट के साथ पेश किया जा रहा है, जिससे 17,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसकी कीमत 8.69-14.14 लाख रुपये के बीच है।
इसके अलावा, वैगनआर टूर H3, डिजायर टूर S, ऑल्टो टूर H1 और ईको टूर V पर 75,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।