मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए अब कितने हुए दाम
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने एंट्री-लेवल कार ऑल्टो K10 की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब यह 20,000 रुपये तक महंगी हो गई है। बढ़ी हुई कीमत इसके VXi प्लस (O) AGS वेरिएंट पर लागू है।
साथ ही VXi (O) और VXi प्लस (O) वेरिएंट पर 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि VXi (O) AGS वेरिएंट 13,500 रुपये महंगा हो गया है।
इसके अलावा Std (O), LXi (O) और LXi (O) CNG वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये बढ़ी है।
एयरबैग
ऑल्टो में जोड़े गए 6 एयरबैग
मारुति सुजुकी हाल ही में अपने मास-मार्केट आधारित मॉडल्स को मानक के रूप में 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है।
मारुति ब्रेजा और सेलेरियो के बाद कार निर्माता ने एंट्री-लेवल मारुति सुजुकी ऑल्टो के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग जोड़े हैं।
इसके बाद यह इस सुविधा को पाने वाली सबसे किफायती कार बन गई है। पिछले साल इस गाड़ी में मानक के रूप में EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ ABS की पेशकश की गई थी।
कीमत
अब इतनी है ऑल्टो की कीमत
2025 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो पेट्रोल मोड में 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क पैदा करता है।
CNG वर्जन 55bhp और 82Nm का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड AMT की सुविधा के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
कार के VXi (O) CNG वेरिएंट पर सबसे कम 8,500 रुपये बढ़े हैं। ऑल्टो की कीमत 4.09 लाख से 6.05 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।