विज्ञापन शूटिंग के दौरान नजर आई मारुति सुजुकी ऑल्टो फेसलिफ्ट, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लाइन-अप का विस्तार कर रही है। इसके तहत कंपनी इस साल ब्रेजा, अर्टिगा और बलेनो जैसी गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल उतार चुकी है।
कंपनी अपनी सबसे किफायती कार ऑल्टो के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भी लाने वाली है। इसे विज्ञापन शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार आने वाले कुछ हफ्तों में दस्तक दे सकती है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
नए लुक में आएगी ऑल्टो फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी ने अपनी नई ऑल्टो के व्हीलबेस को बढ़ा दिया है और इसमें ब्लैक-आउट मिक्स्ड पैटर्न ग्रिल, नए एयर वेंट्स, नए डिजाइन का फ्रंट बम्पर और हलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं।
कार के किनारों पर ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन, मैन्युअल रूप से एडजस्ट होने वाले बाहरी शीशे (ORVMs) और डिजाइनर अलॉय व्हील को भी शामिल किया गया है।
वहीं, बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप रियर सेक्शन पर उपलब्ध होने की संभावना है।
इंजन
दो इंजनों के विकल्प में आएगी कार
नई ऑल्टो में 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया है जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरा इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 65.71hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है नई ऑल्टो
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। इसमें हेडरेस्ट के साथ सीटें, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, रियर पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील दिए जा सकते हैं।
इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में ड्यूल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
अपकमिंग कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी आने वाली SUV को ग्रैंड विटारा नाम से लॉन्च करने वाली है।
अब कंपनी ने इस कार के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ग्राहक 11,000 रुपये देकर इसे नजदीकी डीलरशिप या कंपनी के वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
इसमें कुछ फर्स्ट-इन-सेगमेंट और एडवांस फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कनेक्टेड कार टेक दिए जाने की संभावना है।