मारुति की SUVs को बिक्री में मिली सबसे ज्यादा बढ़त, जानिए कितनी बिकीं
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी को बिक्री के मामले में वित्त वर्ष 2024 में सभी बॉडी स्टाइल में सबसे ज्यादा वृद्धि SUV रेंज में मिली है। वित्त वर्ष 2023 में बिकीं 2.02 लाख SUVs की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में 4.43 लाख बेची गईं। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 47.7 फीसदी थी, जो वित्त वर्ष 2022 में गिरकर 41.3 फीसदी रह गई। SUVs ने इसे संभालते हुए वित्त वर्ष 2024 बढ़ाकर 41.6 प्रतिशत तक पहुंचा दिया।
छोटी कारों की बिक्री में आई गिरावट
SUVs की वृद्धि ने इसके अन्य सेगमेंट की हिस्सेदारी कम कर दी है। सबसे बड़ा झटका एंट्री-लेवल मिनी-सेगमेंट का लगा है, जिसकी संख्या वित्त वर्ष 2023 में 2.33 लाख से घटकर वित्त वर्ष 2024 में 1.42 लाख रह गई। कार निर्माता ने कहा है कि बड़ी कारों की मांग और छोटी कारों की कीमतों में वृद्धि जैसे कारकों के कारण उसकी बाजार हिस्सेदारी स्थिर रहेगी। उसे वित्त वर्ष 2028 में छोटी कारों के फॉर्म में वापस आने की उम्मीद है।
मारुति के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये SUVs
पिछले कुछ सालों से मारुति अपने SUV पोर्टफोलियाे में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। पिछले वित्त वर्ष में जिम्नी और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को इसमें जोड़ा गया है, जिनकी 12 महीने में बिक्री 1 लाख से अधिक रही है। इनके अलावा कंपनी के SUV लाइनअप में मारुति ब्रेजा, ग्रैंड विटारा आदि गाड़ियां भी शामिल हैं। अगले वित्त वर्ष में eVX इलेक्ट्रिक SUV, इलेक्ट्रिक फ्रोंक्स, इलेक्ट्रिक जिम्नी और अन्य SUV बॉडी स्टाइल वाला मॉडल जुड़ने की उम्मीद है।