
मारुति XL6 फेसलिफ्ट का टीजर जारी, इस महीने के अंत तक हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
मारुति ने अपने नेक्सा ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी अपकमिंग XL6 को टीज किया है। टीजर में यह शानदार नीले रंग में नजर आ रही है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि XL6 फेसलिफ्ट की बुकिंग आधिकारिक रूप से इस सप्ताह शुरू हो जाएगी।
वहीं, मारुति सुजुकी ने अपने डीलर्स को 21 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2022 तक अपने कैलेंडर को ब्लॉक करने के लिए एक आमंत्रण भी भेजा है, जो इसके लॉन्चिंग का संकेत है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
A new way to indulge is coming. #NexaExperience pic.twitter.com/TWBJZXVeuA
— Nexa Experience (@NexaExperience) April 10, 2022
एक्सटिरीयर
कैसा होगा इसका लुक?
2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट में नए फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर और रियर बंपर, नई LED लाइटिंग और अन्य सहित महत्वपूर्ण डिजाइन दिए जाने की संभावना है।
दूसरी तरफ MPV के पीछे के सेक्शन की जानकारी आना अभी बाकी है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडोनेशिया में देखे गए मॉडल की तरह ही कार निर्माता इसे एक बेहतर लुक देने के लिए बड़े अलॉय व्हील्स के साथ पेश करेंगे।
इंटीरियर
9-इंच के टचस्क्रीन के साथ आएगी XL6
अंदर की तरफ XL6 के फेसलिफ्टेड वर्जन में नई अपहोल्स्ट्री के साथ बेस मॉडल XL6 के समान ही लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सॉफ्ट टच प्रीमियम रूफ लाइनिंग होगी।
इसके अलावा ऑटोमैटिक AC, रिमोट कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, पावर और टिल्ट स्टीयरिंग, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
वहीं, गाड़ी को 9-इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया जा सकता है।
इंजन
नए इंजन को किया जाएगा शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, मारुति की आने वाली गाड़ी में 1.5 लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 115bhp की पावर पैदा करेगा जो पुराने मॉडल से 10bhp ज्यादा है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वहीं, 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बजाय इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
बता दें कि इनका मौजूदा इंजन 6,000rpm पर 103hp की अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 138Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
नई XL6 फेसलिफ्टेड MPV की कीमतों के बारे में जानकारी के लिए इसकी लॉन्चिंग तक इंतजार करना होगा। लॉन्च के बाद यह भारत में हुंडई क्रेटा, वेन्यू और किआ सोनेट जैसी MPVs से होगा। वहीं, बेस मॉडल XL6 की कीमत 9.84 लाख रुपये हैं।