मारुति के नए प्लांट की स्थापना में हो रही देरी, कंपनी ने बताया यह कारण
मारुति सुजुकी को 10 लाख की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले नए प्लांट को स्थापित करने में और समय लग सकता है। दिग्गज कार निर्माता ने मंगलवार (27 अगस्त) को बताया कि उसे नए कारखाने के लिए साइट को अंतिम रूप देने में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने यह भी बताया कि हरियाणा के खरखौदा में बनाए जा रहे प्लांट से वित्त वर्ष 2025-26 तक उत्पादन शुरू किया जा सकता है।
जनवरी में हुई थी नए प्लांट की घोषणा
कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा, "उत्पादन के विस्तार की योजना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहा है, खरखौदा प्लांट में उत्पादित कारें वित्त वर्ष 2025-26 में हमारी बिक्री में वृद्धि करेंगी।" उन्होंने कहा, "10 लाख की क्षमता विस्तार के लिए साइट को अंतिम रूप देने में थोड़ी देरी हुई है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।" इस साल जनवरी में सुजुकी मोटर ने 35,000 करोड़ रुपये की लागत से नया प्लांट लगाने की घोषणा की थी।
छोटी कारों को लेकर यह है मारुति की योजना
कंपनी की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष आरसी भार्गव ने भारतीय बाजार में छोटी कारों की पेशकश जारी रखने की बाद पर फिर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों में कम लागत और छोटी कारें जरूरी हैं और मांग में अस्थायी झटके से उनकी रणनीति नहीं बदलेगी। उन्होंने इस बात पर उम्मीद जताई है कि छोटी कारों की मांग बढ़ेगी अगले 2 सालों में फिर से पटरी पर आएगी।