मारुति eVX प्राेडक्शन के लिए तैयार, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
मारुति सुजुकी ICE कारों में दबदबा कायम करने के बाद अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में पूरी दमदारी से एंट्री करने की तैयारी कर रही है। यही कारण है कि अपनी पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX को बाजार में उतारने से पहले इसका गहनता से परीक्षण कर रही है। अब मारुति सुजुकी eVX के टेस्ट म्यूल को प्रोडक्शन के लिए तैयार पार्ट्स के साथ देखा गया है। ताजा तस्वीरों में इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है।
ऐसा होगा eVX का फ्रंट लुक
आगामी eVX में स्पोर्टी X-आकार का फ्रंट फेसिया और ड्यूल LED DRLs आकर्षण का केंद्र होंगे, जो प्रोजेक्टर हेडलैंप के चारों तरफ बॉर्डर बनाती है। पीछे की तरफ का लाइटिंग सेटअप का डिजाइन भी ऐसा नजर आता है और कर्वी बॉडी पैनलिंग इसे आकर्षक बनाती है। एयरोडायनामिक डिजाइन इसकी रेंज बढ़ाने में मददगार होगा और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ पॉलीगोनल व्हील आर्च और ORVMs, सामने के दरवाजों में पारंपरिक हैंडल हैं, जबकि पीछे के हैंडल C-पिलर पर लगे हैं।
इंटीरियर में मिलेंगे सेगमेंट फर्स्ट फीचर
मारुति इलेक्ट्रिक कार में स्पोर्टी लुक के लिए ब्लैक-आउट पिलर और आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। लेटेस्ट कार के पीछे स्पॉइलर, वॉशर, वाइपर, बंपर और टेलगेट को देखते हुए ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा। गाड़ी का केबिन सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस हो सकता है, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक स्प्रेड-आउट सेंटर कंसोल, लेदरेट प्रीमियम सीट्स होंगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV में वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की सुविधा भी मिलेगी।
कार सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर तक की रेंज
आगामी मारुति eVX में 60kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। यह सिंगल-मोटर और फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) और ड्यूल-मोटर के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) दोनों प्रारूपों में उपलब्ध होगी। सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर के साथ रडार और कैमरा आधारित ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसे 2025 की शुरुआत में शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।