LOADING...
मारुति अर्टिगा CNG के जुलाई में 43,000 से ज्यादा ऑर्डर लंबित, जानिए इसकी खासियत
मारुति अर्टिगा CNG की जुलाई में 40,000 से ज्यादा बुकिंग पेडिंग हैं (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति अर्टिगा CNG के जुलाई में 43,000 से ज्यादा ऑर्डर लंबित, जानिए इसकी खासियत

Jul 09, 2024
01:08 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी CNG कार बिक्री के मामले में अग्रणीय कार निर्माता है। वह ऑल्टो, ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा जैसे कुल 12 मॉडल्स में CNG का विकल्प पेश करती है। इनमें से कंपनी की MPV मारुति सुजुकी अर्टिगा का CNG वेरिएंट भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। मांग अधिक होने के कारण इसकी लंबित ऑर्डर बुक बढ़ती जा रही है। जुलाई में 43,000 से ज्यादा ग्राहकों को अर्टिगा CNG की डिलीवरी का इंतजार है।

फीचर्स 

इन सुविधाओं से लैस है अर्टिगा CNG 

अर्टिगा CNG के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिसमें आर्कमिस सराउंड सेंस और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) शामिल है। गाड़ी में 40 से अधिक फीचर्स, रिमोट एयर कंडीशनिंग कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल और सुजुकी कनेक्ट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस CNG कार में एयर-कूल्ड कप होल्डर, आर्मरेस्ट, बोतल होल्डर और सहायक सॉकेट, पीछे के यात्रियों के लिए एडजस्टेबल एयर वेंट भी मिलते हैं।

माइलेज 

अर्टिगा CNG इतना देती है माइलेज 

इस MPV में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया, जो 101.6bhp की पावर और 136.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश जोड़ा गया है। यह सेटअप पेट्रोल मोड पर 20.51 किमी/लीटर तक और CNG मोड पर 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है। मारुति सुजुकी अर्टिगा के CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।