मारुति डिजायर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, जानिए शीर्ष 10 में और कौन-कौन
देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते सेडान कारों की बिक्री कमजोर पड़ रही है। पिछले महीने सेडान की कुल बिक्री अप्रैल, 2023 की तुलना में सालाना आधार पर 5.52 फीसदी गिरावट के साथ 30,190 रह गई। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का दबदबा रहा है, जो पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनकर उभरी है। इसकी 15,825 गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल पिछले साल के आंकड़े 10,132 की तुलना में 56.19 फीसदी ज्यादा है।
हुंडई ऑरा की बिक्री में आई गिरावट
हुंडई मोटर कंपनी की ऑरा ने टॉप 10 सेडान की सूची में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है, जिसकी बिक्री पिछले महीने 4,526 रही। हालांकि, अप्रैल, 2023 (5,085) की तुलना में पिछले महीने इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 10.99 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसी प्रकार टाटा टिगोर पिछले महीने 2,153 गाड़ियों की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही, जिसकी पिछले साल इसी महीने में इस मॉडल की 3,154 गाड़ियां बिकीं थी।
पिछले साल से कम बिकी होंडा अमेज
भारतीय बाजार में पिछले महीने होंडा अमेज चौथी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान बन गई, जिसकी 1,796 गाड़ियां बिकीं। इसकी तुलना में पिछले साल यह आंकड़ा 3,393 रहा था। पांचवें स्थान पर रही हुंडई वरना 1,571 गाड़ियों की बिक्री दर्ज करने में सफल रही। इनके अलावा स्कोडा स्लाविया (1,253), फॉक्सवैगन वर्टस (1,183), मारुति सियाज (867), होंडा सिटी (824) और टोयोटा कैमरी (179) बिक्री में क्रमश: 6वें, 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर रही हैं।