मारुति डिजायर रही सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, जानिए शीर्ष 10 गाड़ियां
देश में सेडान कारों की बिक्री में पिछले महीने गिरावट दर्ज हुई है। कुल बिक्री अगस्त, 2023 की 33,593 से सालाना 26.36 फीसदी घटकर 24,738 रह गई। बिक्री सूची में मारुति सुजुकी की डिजायर सबसे आगे रही है, जिसे अगस्त में 10,627 खरीदार मिले हैं। हालांकि, इसकी बिक्री पिछले साल इसी महीने की 13,293 की तुलना में 20.06 फीसदी कम है। हुंडई मोटर की ऑरा 4,304 बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर रही है, जो पिछले साल 4,892 बिकी थी।
अमेज ने तीसरे स्थान पर जमाया कब्जा
पिछले महीने तीसरे पायदान पर रही होंडा अमेज की बिक्री में भी भारी गिरावट आई है। अगस्त में इसे 2,585 खरीदार मिले हैं, जो पिछले साल बेची गई 3,564 गाड़ियों की तुलना में 27.47 फीसदी कम है। सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान की सूची में फॉक्सवैगन वर्टस चौथे नंबर पर रही है, जिसकी बिक्री 1,876 रही है, जो पिछले साल 2,140 ग्राहकों तक पहुंची थी। इसी प्रकार हुंडई वरना 5वें नंबर पर रही है, जिसने 1,194 बिक्री दर्ज की है।
टिगोर की बिक्री में आई गिरावट
अगस्त में इलेक्ट्रिक वर्जन सहित टाटा टिगोर 1,148 बिक्री दर्ज कर सूची में छठे पायदान पर रही है। यह आंकड़ा अगस्त, 2023 में बेची गई 2,947 गाड़ियों की तुलना में 61.05 फीसदी कम है। 7वें नंबर पर रही स्कोडा स्लाविया की बिक्री में भी सालाना 32.29 फीसदी की कमी आई है। पिछले महीने इसे 1,122 खरीदार मिले हैं। इसी प्रकार होंडा सिटी (1,018), मारुति सियाज (707) और टोयोटा कैमरी (154) क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर रही है।