मारुति की गाड़ियों में मिलेगी खुद की स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक, फ्रोंक्स फेसलिफ्ट होगी पहली
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी अगले साल से अपनी गाड़ियों में स्थानीय रूप से विकसित की गई स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम की पेशकश कर सकती है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट इस तकनीक के साथ आने वाला पहला मॉडल हो सकता है। इसे 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद नई बलेनो, आगामी नई कॉम्पैक्ट MPV और भविष्य के अन्य मॉडल्स में भी भारत में विकसित की जा रही यह हाइब्रिड तकनीक मिलने की संभावना है।
रेंज एक्सटेंडर के रूप में काम करेगी हाइब्रिड तकनीक
मारुति सुजुकी और टोयोटा 2025 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही मारुति अपनी वैकल्पिक ईंधन तकनीक को व्यापक बनाने और विभिन्न मूल्य खंडों में हाइब्रिड विकल्प पेश करने के प्रयासों को तेज कर रही है। कार निर्माता आगामी स्थानीय रूप से उत्पादित HEV सिस्टम सामर्थ्य और उच्च ईंधन दक्षता को प्राथमिकता देने की संभावना है। इन हाइब्रिड कारों में पेट्रोल इंजन का उपयोग एक रेंज एक्सटेंडर के रूप में किया जाएगा।
इन अपडेट के साथ आएगी नई फ्रोंक्स
आगामी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट में Z12E इंजन के साथ मारुति सुजुकी का इन-हाउस विकसित स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम मिल सकता है। संभावना जताई जा रही है कि यह 30 किमी प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देगी। हाइब्रिड पावरट्रेन के अलावा, अपडेटेड फ्रोंक्स के आकर्षण को और बढ़ाने के लिए सूक्ष्म कॉस्मेटिक बदलाव और इंटीरियर अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।