
मारुति बलेनो पिछले महीने रही सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक, जानिए शीर्ष-10 गाड़ियां
क्या है खबर?
कार निर्माताओं ने पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी करने के बाद अब मॉडलवार बिक्री के आंकड़ों का खुलासा कर दिया है।
नवंबर में मारुति सुजुकी की बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनकर उभरी है।
मारुति सुजुकी बलेनो को पिछले महीने 16,293 खरीदार मिले हैं, जो पिछले साल नवंबर में बिकीं 12,961 गाड़ियों की तुलना में सालाना 26 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
शीर्ष-10 हैचबैक में 6 स्थानों पर मारुति कारों का कब्जा है।
स्विफ्ट
बिक्री गिरने के बाद भी स्विफ्ट आगे
पिछले महीने बिक्री में सालाना 4 फीसदी की गिरावट के बावजूद मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही है।
इसकी बिक्री पिछले साल नवंबर की 15,311 की तुलना में गिरकर 14,737 रह गई है।
तीसरे पायदान पर रही मारुति वैगनआर को भी बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। यह 16,567 से घटकर 13,982 रह गई है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 7,467 बिक्री के साथ चाैथे नंबर पर रही है, जो पिछले साल 8,076 बिकी थी।
बढ़त
ग्रैंड i10 निओस को मिली बिक्री में बढ़त
5वें पायदान पर रही दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की ग्रैंड i10 निओस को पिछले महीने बिक्री में 20 फीसदी की सालाना बढ़त मिली है। इसकी बिक्री पिछले साल नवंबर की 4,708 से बढ़कर 5,667 हो गई है।
इसी प्रकार टाटा टियागो 5,319 बिक्री के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई।
इनके अलावा हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी सेलेरियो और S-प्रेसो बिक्री सूची में क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर रही है।