LOADING...
इन सस्ते एक्सेसरीज से कार को बना सकते हैं बिल्कुल लग्जरी 
सस्ते एक्सेसरीज से कार को बना सकते हैं बिल्कुल लग्जरी

इन सस्ते एक्सेसरीज से कार को बना सकते हैं बिल्कुल लग्जरी 

Jul 24, 2025
07:51 am

क्या है खबर?

अब कार को लग्जरी बनाने के लिए भारी खर्च की जरूरत नहीं रही। बाजार में ऐसी कई सस्ती एक्सेसरीज उपलब्ध हैं, जिनसे कार का लुक और आराम दोनों बेहतर हो जाते हैं। इनका इस्तेमाल करके आप साधारण कार को भी शानदार बना सकते हैं। ये एक्सेसरीज ऑनलाइन और लोकल बाजार में आसानी से मिल जाती हैं और इनकी फिटिंग भी काफी आसान होती है। सही चुनाव से कार का पूरा अनुभव बदल सकता है।

#1

स्टीयरिंग कवर और सीट कवर से बढ़ेगा स्टाइल 

कार के इंटीरियर को स्टाइलिश और आरामदायक बनाने के लिए स्टीयरिंग कवर और सीट कवर बेहद असरदार हैं। ये मार्केट में कई रंग, डिजाइन और सामग्री में मिलते हैं। स्टीयरिंग कवर से पकड़ मजबूत होती है और ड्राइविंग आसान हो जाती है। सीट कवर धूल-मिट्टी से बचाव करते हैं और कार की पुरानी सीटों को नया लुक देते हैं। इनकी कीमत भी आम तौर पर 500 से 1,500 रुपये के बीच होती है।

#2

LED लाइट्स और परफ्यूम से बनेगा प्रीमियम माहौल

कार के अंदर हल्की LED एंबियंट लाइट्स लगवाना लग्जरी कार जैसा फील देता है। रात में ये रोशनी देखने में सुंदर लगती है और ड्राइविंग में भी मदद करती है। इसके साथ ही, एक अच्छी खुशबू वाला कार परफ्यूम भी माहौल को ताजगी से भर देता है। ये दोनों चीजें कार को सस्ती कीमत में प्रीमियम लुक देती हैं। LED लाइट्स 300 से 800 रुपये तक और परफ्यूम 150 से शुरू हो जाते हैं।

#3

फोन होल्डर, ब्लाइंड स्पॉट मिरर जैसे उपयोगी एक्सेसरीज

कार में मोबाइल रखने के लिए डैशबोर्ड या AC वेंट पर लगने वाला फोन होल्डर काफी काम का होता है। यह सिर्फ सुविधा ही नहीं देता, बल्कि नेविगेशन के समय सुरक्षा भी बढ़ाता है। वहीं, ब्लाइंड स्पॉट मिरर साइड मिरर पर लगकर पीछे से आने वाले वाहनों की जानकारी देता है। इनकी कीमतें 100 से 400 रुपये तक होती हैं और इन्हें खुद भी आसानी से लगाया जा सकता है।