इन पांच टिप्स की मदद से लॉकडाउन में करें अपनी इलेक्ट्रिक कार की देखभाल
लॉकडाउन की वजह से एक ओर जहां हम सभी अपने घरों में रहने को मजबूर हो चुके है, वहीं बहुत दिनों तक न चलने की वजह से हमारी कार की परफॉर्मेंस पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। बात अगर इलेक्ट्रिक कारों की हो तो बहुत दिनों तक बंद रहने की वजह से इसका सीधा असर उसकी बैटरी पर पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको इलेक्ट्रिक कार के रखरखाव को लेकर कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
समय-समय पर चार्ज करते रहें
चूंकि इलेक्ट्रिक कारें पूरी तरह से हाई पावर बैटरी पर निर्भर होती हैं इसलिए इन्हें समय-समय पर चार्ज करना बहुत जरूरी होता है। भले ही आप इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, फिर भी इसकी बैटरी डिस्चार्ज होती रहती है। इसलिए लॉकडाउन के दौरान बहुत समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ी को जरूर चार्ज कर लें। इस बहाने उसके दूसरी चीजों पर भी आपकी नजर पड़ेगी और कहीं और समस्या हुए तो उसे दूर किया जा सकता है।
टायरों में ज्यादा हवा रखें
लॉकडाउन के समय एक ही जगह पर लंबे समय तक पार्क होने की वजह से कारों के टायर में फ्लैट स्पॉट होने के चांस बढ़ जाते है। इसलिए टायरों में ज्यादा हवा भर कर रखें। इससे टायर का जमीन से कम संपर्क रहेगा और टायर पर फ्लैट स्पॉट बनने के चांस कम रहेंगे। फ्लैट स्पॉट की वजह से जब आप लॉकडाउन के बाद अपनी गाड़ी को बाहर निकालते तो गाड़ी का बैलेंस सही नहीं रहता।
सफाई का ध्यान रखें
लंबे समय तक इलेक्ट्रिक कारों को पार्क करते समय यह ध्यान रखे कि वें पूरी तरह से ढकी हुई हो। इलेक्ट्रिक कारों में बहुत से इलेक्ट्रिक मैकेनिज्म होते है। लंबे समय तक नहीं चलने की वजह से इनमे कार्बन आ सकता है और शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अपने कारों को पूरी तरह से कवर करने के बाद ही पार्किंग में लगाएं। साथ ही बीच-बीच में साफ करते रहने से इसकी चमक भी बरकरार रहती है।
छोटी बैटरी का भी रखे ध्यान
इलेक्ट्रिक कारों में मेन बैटरी के अलावा एक सेकेंडरी 12-वोल्ट सहायक बैटरी भी होती है जो कार के अन्य सिस्टम को चलाती है। इसलिए इसे भी एक्टिव रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए कुछ दिनों के अंतराल पर कार को स्टार्ट करते रहें। इसके विंडो को ऊपर-नीचे करें और इसके बाकी सिस्टम जैसे म्यूजिक प्लेयर, AC, लाइट को कुछ देर जला कर फिर बंद कर दें। इससे सहायक बैटरी में कार्बन नहीं आएगी और बैटरी की हेल्थ अच्छी रहेगी।
इस तरह करें अपनी कार को चार्ज
लॉकडाउन के दौरान आपको अपनी कार को चार्ज करने के लिए चार्ज स्टेशन जाने की जरूरत नहीं। इसे आप अपने घर पर इंस्टॉल AC चार्जर से भी पूरी तरह चार्ज कर सकते है। लॉकडाउन के बाद गाड़ी का इस्तेमाल करने से पहले 100 प्रतिशत MOC तक केवल धीमे चार्जर का उपयोग करके ही गाड़ी को चार्ज करें। अगर कार थोड़ी देर के लिए रुकी हुई है तो भी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने से बचें।