महिंद्रा XUV700 में मिल सकता है हाइब्रिड पावरट्रेन, जानिए कब देगी दस्तक
मारुति सुजुकी, टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियों के नक्शे कदम पर चलते हुए अब महिंद्रा एंड महिंद्रा भी हाइब्रिड वाहनों में किस्मत अजमाने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, दिग्गज कार निर्माता ने स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम शुरू कर दिया है और पहली हाइब्रिड कार 2026 में लॉन्च की जा सकती है। बताया जा रहा है कि अपडेटेड महिंद्रा XUV700 कंपनी की पहली गाड़ी हो सकती है, जिसमें हाइब्रिड तकनीक मिलेगी।
पावरट्रेन के साथ मिलेगी एक छोटी बैटरी
सूत्रों के अनुसार, नई महिंद्रा XUV700 को स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यह इंजन 197bhp का पावर देता है, लेकिन हाइब्रिड तकनीक के साथ आउटपुट में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक में एक छोटी इलेक्ट्रिक बैटरी होगी, जिसे एनर्जी रिकवरी (रीजन ब्रेकिंग) या ICE इंजन से चार्ज किया जाएगा। यह बैटरी मोटर को शक्ति प्रदान कर करीब एक किलोमीटर या उससे अधिक की रेंज देगी।
स्कोडा-फॉक्सवैगन के साथ साझा कर सकती है हाइब्रिड पावरट्रेन
रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा के आगामी पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन को स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के साथ साझा किया जा सकता है। दोनों कंपनियां लागत, जोखिम, प्रौद्योगिकी और प्लेटफॉर्म साझा करने के लिए साझेदारी करने पर बातचीत कर रही हैं। ऐसे में संभावना है कि भविष्य में स्कोडा कुशाक, स्लाविया और फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस को स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन मिल सकते हैं। महिंद्रा भी XUV700 के बाद स्कॉर्पियो-N के पावरट्रेन को इस तकनीक से लैस कर सकती है।