महिंद्रा XUV700 के लिए पेश हो सकता है साॅफ्टवेयर अपडेट, जानिए क्या होगा फायदा
देश की दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV700 के लिए एक नए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से जुड़ी कुछ समस्याएं दूर होने की उम्मीद है। दरअसल, स्क्रीन के रुक-रुक कर ब्लैंक होने, इंफोटेनमेंट के हैंग होने और रीबूट होने की समस्या आ रही है। माना जा रहा है कि एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर के नए अपडेट वर्जन से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।
कई समस्याओं का होगा समाधान
महिंद्रा XUV700 के ग्राहकों ने इसके अलावा टाइम डिस्प्ले में गलत समय दर्शाने और सॉफ्टवेयर द्वारा 0.0.0 का समय प्रदर्शित करने की भी शिकायत की है। इस अपडेट से वायर्ड कनेक्शन के रैंडमली डिस्कनेक्ट होने, इंटरनल मैमोरी फुल बताने, USB सोर्स के ऑटोमैटिक रूप से नहीं चलने और GPS से जुड़ी समस्याओं के भी ठीक हाेने की उम्मीद है। साथ ही ऐप क्रैश समस्या के समाधान के लिए इसमें कनेक्टेड ऐप वर्जन 3.6.11 अपडेट भी शामिल होगा।