
महिंद्रा XUV700 अब ऑस्ट्रेलिया में मचाएगी धूम, हुई लॉन्च
क्या है खबर?
भारत बाजार में उतरने के करीब 2 साल बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV700 को अब ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया है।
मेड इन इंडिया SUV को यहां ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन के साथ केवल 2 वेरिएंट- AX7 और AX7L में पेश किया गया है।
कार का डिजाइन भारत में उपलब्ध मॉडल जैसा ही रखा गया है।
यह गाड़ी डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और सोनी 12-स्पीकर 3D साउंड सिस्टम के साथ आती है।
खासियत
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है XUV700
ऑस्ट्रेलियाई बाजार में उतारी गई महिंद्रा XUV700 में भारतीय स्पेक की तरह 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 197bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क देता है।
इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, ESC, 360-कैमरा, रिवर्सिंग कैमरा और ADAS की सुविधा मिलती है।
ऑस्ट्रेलिया में इसके AX7 और AX7L ट्रिम की कीमत भारतीय मुद्रा में क्रमशः 20.72 लाख रुपये और 22.41 लाख रुपये है।