
महिंद्रा XUV700 की कीमत में हुई कटौती, जानिए कितनी हुई सस्ती
क्या है खबर?
आगामी वित्त वर्ष 2026 में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर रही हैं, लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV XUV700 की कीमत में कटौती करके सबको चौंका दिया है।
महिंद्रा XUV700 का 7-सीटर AX7L पेट्रोल AT, AX7L डीजल MT और AX7L डीजल AT वेरिएंट 75,000 रुपये तक सस्ती हो गई है।
इसी तरह गाड़ी के AX7 पेट्रोल AT और AX7 डीजल AT वेरिएंट की कीमत में 45,000 रुपये घटा दी गई है।
बिक्री
पिछले महीने कैसी रही थी XUV700 की बिक्री?
महिंद्रा XUV700 कंपनी की की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है, जिसे फरवरी में 7,468 खरीदार मिले थे। यह आंकड़ा फरवरी, 2024 में बिकीं 6,546 की तुलना में सालाना 14.08 फीसदी अधिक है।
इसके अलावा यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज SUVs की सूची में चौथे पायदान पर रही है।
इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी इस गाड़ी की कीमत में कटौती की गई थी। गाड़ी की कीमत 13.99-25.74 लाख रुपये के बीच है।
एबोनी एडिशन
हाल ही में लॉन्च हुआ था एबोनी एडिशन
इस सप्ताह की शुरुआत में महिंद्रा ने XUV700 एबोनी एडिशन पेश किया था, जिसकी कीमत 19.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
यह एडिशन टॉप-स्पेक AX7 और AX7L वेरिएंट में उपलब्ध है। नई पेशकश में एक नया पेंट विकल्प, ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट को सिल्वर फिनिश मिलती है।
इसके अलावा 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम और डार्क क्रोम इंसर्ट, रियरव्यू मिरर (ORVM) के नीचे सामने के दरवाजे पर 'एबोनी' बैज लगाया है।