Page Loader
महिंद्रा XUV700 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में मिलेगा ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप, टेस्टिंग में दिखी झलक 
महिंद्रा XUV700 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर:महिंद्रा)

महिंद्रा XUV700 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में मिलेगा ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप, टेस्टिंग में दिखी झलक 

May 23, 2023
12:42 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV700 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। इसे XUV.e8 या XUV800 नाम से उतारा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार के टेस्ट म्यूल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक SUV INGLO-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप मिलेगा, जिनमें से एक डिस्प्ले ड्राइवर का इंस्ट्रूमेंटेशन होगा। वहीं सेंटर में एक इंफोटेनमेंट के लिए और तीसरा फ्रंट पैसेंजर के लिए दिया जाएगा।

लॉन्च 

अगले साल लॉन्च होगी XUV700 इलेक्ट्रिक  

महिंद्रा XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्जन में 60kWh से 80kWh के बीच बैटरी पैक दिया जा सकता है। साथ ही इसमें RWD सिंगल मोटर और AWD डुअल मोटर लेआउट मिलने की संभावना है। हालांकि, इलेक्ट्रिक SUV के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है। बता दें, कंपनी की EV बाजार में 5 इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना है।