महिंद्रा XUV700 ब्लेज एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जानिए कब होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV700 का हाल ही में लॉन्च हुआ विशेष ब्लेज एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। इस खास एडिशन की केवल 2,500 गाड़ियां बनाई जाएंगी।
यह महिंद्रा XUV700 के AX7L वेरिएंट पर आधारित है, जिसमें 7-सीटर लेआउट में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में उपलब्ध होगा।
डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, जबकि पेट्रोल पावरट्रेन में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। गाड़ी की इसी महीने डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।
बदलाव
XUV700 ब्लेज एडिशन में अंदर-बाहर किए हैं ये बदलाव
XUV700 ब्लेज एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव देखें, तो एक्सटीरियर में ब्लैक-आउट एलिमेंट्स के साथ मैट ब्लेज रेड नई पेंट स्कीम दी गई है।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार में छत, विंग मिरर, ग्रिल, अलॉय व्हील और A, B और C-पिलर्स के लिए ब्लैक-आउट फिनिश के साथ मैट रेड पेंट मिलता है।
इसमें टेलगेट और फ्रंट फेंडर पर ब्लेज एडिशन बैज दिया है। केबिन में सेंटर कंसोल, AC वेंट और सीट अपहोल्स्ट्री पर लाल सिलाई और एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम है।
कीमत
ब्लेज एडिशन की कीमत: 24.24 लाख रुपये
ब्लेज एडिशन में 10.25-इंच की ड्यूल स्क्रीन मिलती है, जिसमें एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है।
इसके अलावा एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सबवूफर के 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम की सुविधा है।
यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (195bhp/380Nm) और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन (182bhp/420Nm) से लैस है और 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स की सुविधा है।
इसकी कीमत 24.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।