
महिंद्रा XUV700 ब्लैक एडिशन 17 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आगामी XUV700 के ब्लैक एडिशन का एक नया टीजर जारी कर लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। यह गाड़ी 17 मार्च को दस्तक देगी।
SUV में मौजूदा मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिलेंगे और यह टॉप वेरिएंट पर आधारित होगा।
इसकी कीमत महिंद्रा XUV700 के स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा होगी। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि अपडेट किए गए नए मॉडल क्या बदलाव किए जाएंगे।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगा ब्लैक एडिशन
महिंद्रा XUV700 का ब्लैक एडिशन मौजूदा मॉडल के मुकाबले केवल कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आएगा। बाहरी हिस्सा पूरी तरह से काले रंग का होगा और ग्रिल और विंडो बेल्ट लाइनिंग के लिए डार्क क्रोम मिलेगा।
इसके अलावा अलॉय व्हील भी काले रंग के होंगे और अपहोल्स्ट्री में भी बदलाव किए जाएंगे, जो ऑल-ब्लैक थीम के रूप में होगा।
इसमें ब्लैक हेडलाइनर और स्टिचिंग के साथ लेदरेट सीटे्स होंगी। इसके अलावा, इसमें स्मोक्ड क्रोम सराउंड भी दिया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
महिंद्रा ने जारी किया टीजर
Something stunning is about to be revealed. Get ready to experience the ultimate in style, performance, and elegance.
— MahindraXUV700 (@MahindraXUV700) March 12, 2025
Coming Soon.#XUV700 pic.twitter.com/PIi6T7wOrQ
पावरट्रेन
ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
आगामी महिंद्रा XUV700 ब्लैक एडिशन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा।
पेट्रोल इंजन 197bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क देता है, जबकि डीजल इंजन 182bhp की पावर और 420-450Nm का टॉर्क आउटपुट देता है।
दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
इस गाड़ी की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो वर्तमान में 13.99 लाख से 25.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।