महिंद्रा XUV700 का किफायती 7-सीटर MX वेरिएंट आया, जानिए कितनी है कीमत
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV700 के 7-सीटर वर्जन को किफायती एंट्री-लेवल MX वेरिएंट में पेश किया है। डीजल इंजन के साथ इस वेरिएंट की कीमत AX3 7-सीटर से 3 लाख रुपये कम है। मैकेनिकली और फीचर के लिहाज से नया 3-पंक्ति वेरिएंट XUV700 MX 5-सीटर के समान है, लेकिन कीमत में 40,000 रुपये प्रीमियम है। इसके अलावा ज्यादातर फीचर इसके 2-पंक्ति वर्जन के साथ साझा किए गए हैं। यह टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से मुकाबला करती है।
7-सीटर MX वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर
महिंद्रा XUV700 के MX वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, 7-इंच का MID और एनालॉग डायल, कई USB पोर्ट और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा SUV स्टोरेज के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट, 4 यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, पावर्ड ORVMs और ISOFIX एंकर का भी फीचर दिया है। इसके अलावा तीसरी पंक्ति में AC वेंट, दूसरी पंक्ति में सेंटर आर्मरेस्ट और वन-टच टम्बल फंक्शन भी है।
इतनी है नए MX वेरिएंट की कीमत
XUV700 MX 7-सीटर में 2.2-लीटर डीजल इंजन (156hp) दिया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। यह 5 रंग, एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग रेड, रेड रेज और नेपोली ब्लैक, में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 15 लाख रुपये है, जबकि इसके 5-सीटर वेरिएंट की कीमत 14.60 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। नया MX 7-सीटर वेरिएंट टाटा सफारी (16.19 लाख रुपये) और MG हेक्टर प्लस के 7-सीटर डीजल वर्जन (17 लाख रुपये) से सस्ता हो गया है।