
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार XUV400 आई सामने, मिलेगी 456 किलोमीटर की रेंज
क्या है खबर?
देश-दुनिया में अपने दमदार वाहनों से नाम कमाने वाली कंपनी महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कदम रखते हुऐ अपनी XUV400 पेश कर दी है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी अगले दो सालों में अपनी पांच नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना पर भी पूरे जोर-शोर से लगी हुई है, जिन्हें इस 15 अगस्त को पेश किया जा चुका है।
डिजाइन
कैसा है इस इलेक्ट्रिक कार का लुक?
इस इलेक्ट्रिक SUV के बाहरी डिजाइन को लेकर पहले ही खबरें आम हो चुकी थीं कि यह महिंद्रा XUV300 का ही इलेक्ट्रिक मॉडल होगी।
दरअसल, इसे ऑटो एक्सपो 2020 में eXUV300 के नाम से पेश किया गया था। पिछले कुछ महीनों से इसे टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था।
XUV400 के लुक्स में अंतर रखने के लिये इसके फ्रंट एयर डैम को कवर कर X डिजाइन एलिमेंट्स और बीच में कंपनी का नया लोगो दिया गया है।
क्षमता
कितनी होगी इस कार की पावर?
XUV400 को महिंद्रा के इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
कंपनी ने इस को 39.5kW बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया है। इस कार की मोटर को 150bhp की पावर बनाने की क्षमता दी गई है।
महिंद्रा का दावा है कि यह SUV सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है।
DC फास्ट चार्जर से यह 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है यह कार
इस इलेक्ट्रिक SUV का केबिन इसके ICE मॉडल से ज्यादा खुला-खुला प्रतीत होता है। फीचर्स की बात करें तो इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में सभी तरह के कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एड्रेनॉक्स वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसमें चार्जिंग पोर्ट को कंट्रोल यूनिट के साइड में दिया गया है। साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने को मिलती है।
गाड़ी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स के अलावा रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी गई है।
जानकारी
कितनी होगी इसकी कीमत?
XUV400 की कीमतें अगले साल उजागर की जाएंगी। हालांकि, अनुमान के मुताबिक इसे 13 से 17 लाख रुपये के बीच रखा जा सकता है। बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV, MG ZS EV और हुंडई कोना जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी और इलेक्ट्रिक पार्ट्स के लिए फॉक्सवैगन से हाथ मिलाया है। जानकारी के अनुसार, महिंद्रा अपनी EVs के बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म को फॉक्सवैगन के MEB इलेक्ट्रिक पार्ट्स जैसे इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी सिस्टम और बैटरी सेल से लैस करेगी।
इस साझेदारी के तहत फॉक्सवैगन महिंद्रा की लगभग 10 लाख गाड़ियों के लिए पार्ट्स उपलब्ध करायेगी।
2027 तक महिंद्रा की योजना अपनी दो लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने की है।