महिंद्रा XUV3XO में मिलेगा लेवल 2 ADAS फीचर, मिलेंगी ये भी सुविधाएं
महिंद्रा एंड महिंद्रा 29 अप्रैल को अपनी XUV300 SUV का फेसलिफ्ट मॉडल XUV3XO काे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी को लेकर नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि आगामी महिंद्रा XUV3XO लेवल 2 ADAS सुइट के साथ आएगी, जो सेगमेंट में पहली बार होगा। इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल सहित 10 ड्राइवर असिस्ट सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा गाड़ी सभी डिस्क ब्रेक और 7 एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी दी जाएंगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी महिंद्रा XUV3XO
डिजाइन की बात करें तो आगामी महिंद्रा XUV3XO को नए LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, नए C-आकार के LED DRLs, कनेक्टेड LED टेललाइट्स के साथ नया लुक मिलेगा। इसके अलावा गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। लेटेस्ट कार में रियर AC वेंट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटो-डिमिंग IRVM, वायरलेस मोबाइल चार्जर, रियर USB पोर्ट, नया स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेरिएबल स्टीयरिंग वेट जैसे फीचर्स भी होंगे।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
महिंद्रा XUV3XO में मौजूदा के समान एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 110hp की पावर और 200Nm टॉर्क देता है। दूसरा 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 130hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि तीसरा 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन मिलेगा, जो 117hp की पावर और 300Nm का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोशिफ्ट AMT का विकल्प होगा। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।