Page Loader
महिंद्रा XUV3XO 29 अप्रैल को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
महिंद्रा XUV3X0 भारत में 29 अप्रैल को लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@manav_sinha)

महिंद्रा XUV3XO 29 अप्रैल को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

Apr 04, 2024
11:40 am

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा 29 अप्रैल को अपनी नई XUV3XO को लॉन्च करने जा रही है। यह महिंद्रा XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल नजर आता है। कंपनी ने इसका एक टीजर जारी कर डिजाइन की झलक दिखाई है। इसमें में नए लुक वाली ग्रिल, नए LED DRLs और फ्रंट में नई हेडलाइट यूनिट और नए अलॉय व्हील मिलेंगे। साथ ही पीछे की तरफ, कनेक्टेड टेललाइट्स के साथ केबिन में वेटीलेटेड सीट्स और प्रीमियम साउंड सिस्टम और सनरूफ का फीचर भी होगा।

इंटीरियर 

 XUV3X0 में मिलेंगे ये फीचर 

आगामी XUV3XO SUV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और नई अपहोल्स्ट्री भी मिलेगी। सेफ्टी के लिए यह लेटेस्ट कार 7 एयरबैग, सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक, दोनों छोर पर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसमें पहले के समान 2 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।

ट्विटर पोस्ट

ऐसा होगा नई XUV3XO का लुक