महिंद्रा XUV300 बनाम नई हुंडई वेन्यू: जानिए कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में उपलब्ध अपनी वेन्यू को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी का 2023 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में RDE-अनुपालन पावरट्रेन विकल्पों के साथ-साथ चार एयरबैग जोड़े गए हैं।
भारतीय बाजार में यह गाड़ी महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV300 को टक्कर देगी। यह 1.2-लीटर पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट है।
लुक?
कैसा है इन दोनों गाड़ियों का लुक?
महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट में मस्कुलर बोनट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, लाल रंग हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल और चौड़े एयर डैम, "ट्वीन पीक" वाला नया लोगो, स्टाइलिश व्हील्स, रूफ रेल्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं।
वहीं 2023 हुंडई वेन्यू में एक तराशा हुआ हुड, एक डार्क क्रोम "पैरामीट्रिक" ग्रिल, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, बॉडी पर स्पोर्टी लुक के लिये लाल एक्सेंट, 16 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और कनेक्टेड H-आकार की LED टेललाइट्स दी गई हैं।
इंजन
महिंद्रा XUV300 में मिलता है अधिक पावरफुल इंजन
हुंडई वेन्यू तीन इंजनों के विकल्प में आती है।
पहला इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है।
महिंद्रा XUV300 में 1.2 लीटर mस्टैलियन T-GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 130hp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन वेन्यू के इंजन से अधिक टॉर्क देता है।
फीचर्स
अधिक स्पोर्टी है हुंडई वेन्यू का केबिन
महिंद्रा XUV300 में एक विशाल केबिन दिया गया है। हालांकि, यह आकार में वेन्यू से कम है। इसमें ऑल-ब्लैक कलर स्कीम, रेड-कलर्ड एलिमेंट्स के साथ प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
हुंडई वेन्यू में लाल ट्रिम के साथ एक स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और अमेजन एलेक्सा असिस्ट के साथ 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है। इन दोनों ही कारों में कई एयरबैग भी मिलते हैं।
कीमत
कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
भारत में महिंद्रा XUV300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये के बीच है, जबकि हुंडई वेन्यू की शुरूआती कीमत 7.68 लाख रुपये है। इसके रेंज-टॉपिंग SX (O) की कीमत 12.96 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
वेन्यू में एक आधुनिक डिजाइन और तकनीक आधारित नए केबिन फीचर्स हैं। हालांकि, हमारा वोट XUV300 के पक्ष में जाता है क्योंकि यह कम कीमत पर अधिक शक्तिशाली इंजन और दमदार SUV अपील देती है।