महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, अगले साल देगी दस्तक
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV300 फेसलिफ्ट कॉम्पैक्ट SUV को नए स्वरूप में लाने की तैयारी कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपडेटेड महिंद्रा XUV300 को पैनोरमिक सनरूफ से लैस करने की योजना बना रही है और अगर ऐसा हुआ तो यह इस फीचर के साथ अपने सेगमेंट में पहली SUV हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का अपनी पूरी XUV रेंज में ही पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध कराने की योजना है।
XUV300 के इंटीरियर में मिलेगा बड़ा बदलाव
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट नए हेडलैंप, नए टेललैंप और नए बंपर के साथ नए फ्रंट और रियर प्रोफाइल के साथ आएगी, जिसमें XUV.e कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन मिल सकता है। इसके इंटीरियर में भी कई और फीचर्स के साथ बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार में पहले जैसा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन जारी रहने की संभावना है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है।