
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट प्रोडक्शन के लिए तैयार, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट अपने लॉन्चिंग के करीब पहुंच रही है। दरअसल, हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को प्रोडक्शन के लिए तैयार रूप में देखा गया है। कार निर्माता ने अभी तक इसका कोई आधिकारिक टीजर या लॉन्चिंग की घोषणा जारी नहीं की है। हालांकि, लगातार सामने आ रही गाड़ी की ताजा तस्वीरें इसके जल्द लॉन्च होने की तरफ इशारा करती हैं। यह टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, रेनो किगर, मारुति सुजुकी ब्रेजा से मुकाबला करेगी।
एक्सटीरियर
टेस्ट म्यूल को मिला अंतिम डिजाइन
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट की ताजा तस्वीरों में पिछले टेस्ट म्यूल की तुलना में हेडलैंप, DRLs और ग्रिल का नया डिजाइन दिखता है। इसमें स्प्लिट हेडलाइट्स के साथ C-आकार के LED DRLs, सेंटर में महिंद्रा ट्विन-पीस लोगो के साथ स्लीक ग्रिल और बाहर निकली हुई रेडिएटर ग्रिल के साथ आक्रामक बंपर नजर आया है। लेटेस्ट कार में कनेक्टेड LED टेललाइट्स, रिफ्लेक्टर के साथ नया रियर बंपर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ बड़ा रूफ स्पॉइलर, रियर वाइपर और शार्क-फिन एंटीना दिया है।
इंटीरियर
XUV300 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में मिलेंगी ये सुविधाएं
इंटीरियर की बात करें तो, नई महिंद्रा XUV300 के केबिन में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसके अलावा, नए डिजाइन का सेंटर कंसोल, HVAC पैनल और नई इंटीरियर थीम के साथ अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और ADAS जैसी सुविधाएं हो सकती हैं। आगामी XUV300 में पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान होंगे और शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।