
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट की अंतिम दौर में पहुंची टेस्टिंग, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट टेस्टिंग के अंतिम दौर में पहुंच गई है। ऐसे में संभावना है कि आने वाले सप्ताहों में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से इसके अंतिम डिजाइन की झलक मिलती है। इसकी स्टाइलिंग महिंद्रा की SUV की BE लाइनअप से काफी मिलती-जुलती है।
यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा नेक्सन, सोनेट, वेन्यू और ब्रेजा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
फीचर
केबिन में अपडेटेड XUV400 के जैसे हो फीचर
नई महिंद्रा XUV300 में नए डिजाइन की ड्रॉप-डाउन LED DRLs के साथ एक एंगुलर नोज, नया बंपर और हेडलैंप असेंबली भी मिलेगी, जिसमें बड़े सेंटर एयर इनटेक के साथ नया 2 भागों वाला ग्रिल होगा।
पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार, नया टेलगेट, C-आकार की स्लीक टेललैंप और नए अलॉय व्हील मिलेंगे।
लेटेस्ट कार के केबिन में अपडेटेड XUV400 के समान ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, कूल्ड सीटें, रियर AC वेंट के साथ नया डैशबोर्ड होगा।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
आगामी XUV300 फेसलिफ्ट में एक 1.5-लीटर डीजल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर, डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन (TGDI) का विकल्प मिलेगा।
TGDI इंजन के साथ आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कनवर्टर) गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि अन्य 2 इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प जारी रहेगा।
XUV300 फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। इस गाड़ी में EV पावरट्रेन का विकल्प भी मिलेगा, जो महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार के नीचे होगा।