
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट की दिखी पहली झलक, मिलेगा नया डिजाइन
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV300 फेसलिफ्ट को उतारने की तैयारी कर रही है।
इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है।
यह कॉम्पैक्ट SUV का पहला मिड-लाइफ अपडेट होगा, जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव मिलने की उम्मीद की जा रही है।
इसमें बड़े एयर इंटेक और नए हेडलैंप हाउसिंग के साथ 2 पार्ट में नई ग्रिल, नया टेलगेट मिलेगा।
नई महिंद्रा XUV300 नए सिरे से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर एंड के साथ आएगी।
इंटीरियर
फेसलिफ्टेड XUV300 मिलेगा मौजूदा मॉडल का पावरट्रेन
फेसलिफ्टेड XUV300 में मौजूदा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
यह गाड़ी E20 फ्यूल (20 फीसदी एथेनॉल मिश्रत पेट्रोल) से भी संचालित होगी।
इसके इंटीरियर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
उम्मीद की जा रही है कि इसमें नया डैशबोर्ड, एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन साथ एडवांस फीचर जोड़े जाएंगे।
फेसलिफ्ट SUV को इस साल के अंत में पेश किया जा सकता है और कीमत 8-10 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।