महिंद्रा XUV300 के लिए बंद हुई बुकिंग, फेसलिफ्ट मॉडल होने पर फिर होगी शुरू
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी महिंद्रा XUV300 के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि XUV300 फेसलिफ्ट जल्द लॉन्च होगी। इसको लेकर एक निवेशक मीट में कंपनी के निदेशक और CEO राजेश जेजुरिकर ने यह जानकारी साझा की और खुलासा किया कि बुकिंग फेसलिफ्ट मॉडल के साथ फिर से शुरू होगी। कार निर्माता ने यह भी कहा है कि लंबित ऑर्डर पूरे होने के कारण वह इस गाड़ी का उत्पादन काफी कम कर देगी।
इन बदलावों के साथ आ सकती है फेसलिफ्टेड XUV300
फेसलिफ्टेड महिंद्रा XUV300 के डिजाइन में वर्तमान मॉडल की तुलना में बड़े बदलाव होंगे। इसमें नए फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर और नया लाइटिंग सेटअप भी होगा। इसके अलावा गाड़ी में नए डिजाइन के अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेल लाइट सेटअप के साथ रियर प्रोफाइल भी नया होने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार में नई थीम के साथ नया केबिन और बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटीलेटेड सीट्स जैसे फीचर मिलेंगे।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
आगामी XUV300 में मौजूदा के समान 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (110ps/200Nm), 1.5-लीटर, डीजल इंजन (117ps/300Nm) और 1.2-लीटर, TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन (130ps/250Nm) मिलेंगे। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ मिल सकती है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC और TPMS से लैस हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।