महिंद्रा XUV.e9 उत्पादन के करीब अवतार में आई नजर, ऐसे होंगे फीचर
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक SUV-कूपे XUV.e9 को उत्पादन के करीब अवतार में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि यह महिंद्रा XUV700 SUV का इलेक्ट्रिक कूपे वर्जन है। इसकी स्टाइलिंग करीब एक साल पहले पेश किए गए कॉन्सेप्ट से काफी मिलती-जुलती है।
डिजाइन की बात करें तो कार में पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार के साथ एक बंद ग्रिल और ट्राएंगल हाउसिंग में वर्टीकल स्प्लिट हेडलैंप नजर आते हैं।
इंटीरियर
XUV.e9 के केबिन में मिलेंगी 3 स्क्रीन
आगामी महिंद्रा XUV.e9 के नए प्रोटोटाइप में BE.09 से प्रेरित नए अलाॅय व्हील दिखाई दिए हैं। इसके अलावा SUV-कूपे में पीछे स्पोर्ट्स कनेक्टेड LED टेललैंप हैं।
साथ ही लेटेस्ट कार में रजिस्ट्रेशन प्लेट हाउसिंग को पीछे के बम्पर पर रखा है, जबकि टेलगेट पर लोगो के नीचे महिंद्रा का प्रतीक और बीच में नेमप्लेट होगी।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 3 संयुक्त 12.3-इंच डिस्प्ले, एक 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर एक पारंपरिक शिफ्ट लीवर मिलेगा।
राइडिंग रेंज
इलेक्ट्रिक SUV दे सकती है 450 किलोमीटर तक की रेंज
XUV.e9 में नेविगेशन के साथ HUD, बाहरी विद्युत उपकरणों को बिजली देने के लिए वाहन-टू-लोड (V2L) फंक्शन और लेवल 2 ADAS सुरक्षा तकनीक भी होगी।
यह बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को XUV.e8 के साथ साझा करेगी। रेंज-टॉपिंग वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन के लिए 2 मोटरों को 80kWh बैटरी पैक से जोड़ा जाएगा।
यह 435-450 किलोमीटर के बीच रेंज दे सकती है। इसके अप्रैल 2025 में 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लाॅन्च करने की उम्मीद है।