महिंद्रा XUV.e9 के लिए दायर किया डिजाइन पेटेंट, जानिए कैसी होगी
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा आगामी XUV.e9 इलेक्ट्रिक SUV के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है। इससे पता चलता है कि सड़क पर उतरने के बाद यह गाड़ी कैसी दिखेगी। इसके अलावा, गाड़ी के आकार का भी पता चला है, जिसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 4,790mm, 1,905mm और 1,690mm होगी। साथ ही महिंद्रा XUV.e9 में 2,775mm का व्हीलबेस मिलेगा। कार निर्माता के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार को अप्रैल, 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
कूपे लुक में आएगी XUV.e9
महिंद्रा XUV.e9 के डिजाइन की बात करें तो यह XUV.e8 की तुलना में काफी स्मूथ और आकर्षक दिखती है। माना जा रहा है कि इसका एयरोडायनामिक्स और कूपे प्रोफाइल टेस्ला मॉडल Y से प्रेरित है। साथ ही लेटेस्ट कार फुल-LED लाइटिंग सेटअप और नए डिजाइन के हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा, गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 5-सीटर प्रीमियम केबिन, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलेंगे।
ऐसा हो सकता है बैटरी पैक
XUV.e9 कंपनी के स्केलेबल INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें पहिए कोनों पर स्थित होंगे, जबकि बैटरी पैक फ्लोरबोर्ड में मिलेगा। फर्श समतल होने के कारण पीछे की बेंच सीट के यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक होगी। इसमें 60-80kWh क्षमता की बैटरी मिल सकती है, जो 175kw की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इससे 80 फीसदी तक बैटरी चार्ज होने में 30 मिनट से भी कम समय लगेगा। यह 5-6 सेकेंड के बीच 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।