महिंद्रा XUV.e8 के कई फीचर्स होंगे XUV700 के समान, प्रोडक्शन-स्पेक का डिजाइन पेटेंट हुआ लीक
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV700 SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। यह पिछले साल अगस्त में प्रदर्शित किए गए XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। हाल ही में इसके प्रोडक्शन-स्पेक का डिजाइन पेटेंट लीक हुआ है, जिससे पता चलता है कि प्रोडक्शन-स्पेक XUV.e8 के सभी बॉडी पैनल कॉन्सेप्ट के समान होंगे। यह मौजूदा महिंद्रा XUV700 से समानता लिए होगी, लेकिन इसका पेंटवर्क कॉन्सेप्ट से अलग है। EV में पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार के साथ नया फेसिया मिलेगा।
XUV.e8 में मिल सकता है 80kWh का बैटरी पैक
XUV.e8 इलेक्ट्रिक कार में बंपर में ही नए ट्राइएंगुलर हेडलैंप को सेट किया गया है। इसके अलावा फ्लश डोर हैंडल, कैरेक्टर लाइंस और ग्लास हाउस XUV700 के समान है और यह कंपनी के इलेक्ट्रिक INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह EV एक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा और इसमें 80kWh का बैटरी पैक मिलेगा। XUV.e8 उत्पादन में आने वाली महिंद्रा की पहली EV होगी, जिसे दिसंबर, 2024 तक बाजार में उतारा जा सकता है।