महिंद्रा XUV 3XO का 6 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड, एक महीने पहले हुई थी लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा की करीब एक महीने पहले लॉन्च हुई XUV 3XO को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गया है। यह प्रतीक्षा अवधि बैगलुरु के ग्राहकों के लिए लागू है, वहीं अधिकांश शहरों में डिलीवरी के लिए 5 महीने तक इंतजार करना होगा। इसी प्रकार अहमदाबाद, गुरूग्राम, फरीदाबाद और लखनऊ में 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड है, जबकि पुणे में इसे 2 महीने के भीतर घर ले जा सकते हैं।
कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है XUV 3XO
महिंद्रा XUV300 पर आधारित XUV 3XO नए डिजाइन अपडेट के साथ उतारा है, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और उल्टे LED DRLs से घिरा एक नए डिजाइन का रेडिएटर ग्रिल और नया बंपर दिया है। साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और पीछे नए डिजाइन की LED टेललाइट्स और नया बंपर मिलता है। केबिन में नए लेआउट के साथ 26.03cm डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एड्रेनोएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 26.03cm HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी है।
XUV 3XO की कीमत: 7.49 लाख रुपये
महिंद्रा XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (111hp), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117hp) के साथ 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन (130hp) मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी ने बुकिंग शुरू होने के महज 1 घंटे में 50,000 ऑर्डर मिले थे। इसकी डिलीवरी 26 मई को शुरू हुई थी और पहले दिन 1,500 ग्राहकों तक पहुंचाई गई। इसकी कीमत 7.49 लाख-15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।