Page Loader
महिंद्रा XUV 3XO REVX सीरीज के नए वेरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 
महिंद्रा XUV 3XO REVX सीरीज के नए वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं (तस्वीर: एक्स/@MahindraXUV3XO)

महिंद्रा XUV 3XO REVX सीरीज के नए वेरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 

Jul 08, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई REVX सीरीज के साथ XUV 3XO लाइनअप का विस्तार करते नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। अब यह गाड़ी REVX M, REVX M (O) और REVX A वेरिएंट में उपलब्ध होगी। महिंद्रा XUV 3XO REVX वेरिएंट्स में बेहतर लुक के साथ कुछ प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं। कार निर्माता ने XUV 3XO के नए लाइनअप में टैंगो रेड, नेबुला ब्लू, स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे रंग विकल्प दिए हैं।

बदलाव 

ऐसा है नए वेरिएंट्स का लुक 

नई XUV 3XO लाइनअप में बॉडी-कलर ग्रिल, ड्यूल-टोन रूफ, 16-इंच के व्हील्स पर ब्लैक कवर और C-पिलर और टेलगेट पर REVX बैजिंग दी गई है। SUV के केबिन में ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 4 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, फॉलो-मी-होम हेडलैंप और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स हैं, जबकि सनरूफ केवल REVX M (O) के साथ उपलब्ध है।

कीमत

कितनी है गाड़ी के नए वेरिएंट्स की कीमत?

M और M (O) में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110bhp/200Nm) के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा है। दूसरी तरफ A वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल T-GDI इंजन (130bhp/230Nm) के साथ 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर मिलेगा। सुरक्षा के लिए REVX लाइनअप में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ISOXFIX एंकरेज जैसे फीचर दिए गए हैं। M ट्रिम की कीमत 8.94 लाख, M (O) की 9.44 लाख और A वेरिएंट की 11.79-12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।