महिंद्रा XUV 3XO की पहले दिन 1,500 से ज्यादा डिलीवरी, जून में पहुंचेंगे ये वेरिएंट्स
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO की पहले दिन 1,500 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी की गई। जानकारी मिली है कि इस दौरान एंट्री-लेवल और टॉप-एंड वेरिएंट, M1, MX2, MX2 प्रो, AX7 और AX7 L, की डिलीवरी शुरू नहीं की गई। इन वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को जून तक इंतजार करना पड़ेगा। शुरुआत में इस गाड़ी के AX5, AX5 L, MX3 और MX3 प्रो वेरिएंट ही ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं।
इन वेरिएंट्स को मिली सबसे ज्यादा बुकिंग
कार निर्माता ने बताया कि इस गाड़ी ने बुकिंग में भी कीर्तिमान स्थापित किया था, जब 15 मई को बुकिंग खुलते ही पहले एक घंटे में इसे 50,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए। इसमें AX5 और AX5 L वेरिएंट को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली और बुक की गई प्रत्येक 5 XUV 3XO में से लगभग 3 पेट्रोल वेरिएंट रहे। बता दें, यह SUV 1.2-लीटर MPFi टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर T-GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है।
कंपनी ऐसे कम रखेगी वेटिंग पीरियड
भारी मांग को देखते हुए महिंद्रा ने इस SUV का वेटिंग पीरियड कम रखने के लिए भी कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए कार निर्माता ने डिलीवरी से पहले ही XUV 3XO की 10,000 से अधिक गाड़ियों का निर्माण कर लिया था। इसके साथ ही उसने इसकी उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाकर 9,000 प्रति माह कर दिया है, जिससे प्रतीक्षा अवधि कम रहने की उम्मीद है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।