Page Loader
महिंद्रा XUV 3XO की 26 मई से शुरू होगी डिलीवरी, कब से करा सकेंगे बुकिंग?
महिंद्रा XUV 3XO की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा XUV 3XO की 26 मई से शुरू होगी डिलीवरी, कब से करा सकेंगे बुकिंग?

Apr 30, 2024
12:55 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 29 अप्रैल को अपनी नई XUV 3XO को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। अब इस गाड़ी की डिलीवरी को लेकर जानकारी सामने आई है। महिंद्रा XUV 3XO के लिए 15 मई से बुकिंग खोली जाएगी और इसके बाद डिलीवरी 26 मई से शुरू होगी। इसे 9 वेरिएंट्स- MX1, MX2, MX2 प्रो, MX3, MX3 प्रो, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L में उतारा गया है और 16 मोनो-टोन और ड्यूल-टोन रंगों का विकल्प मिलेगा।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है XUV 3XO 

महिंद्रा XUV 3XO में नया इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हरमन कार्डन-सोर्स्ड 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के लिए ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले लगी हुई है। इसके साथ ही SUV में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटो डिमिंग IRVM, 6 एयरबैग और लेवल 2 ADAS सुइट जैसी सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं।

कीमत 

महिंद्रा XUV 3XO की कीमत: 7.49 लाख रुपये

XUV 3XO में महिंद्रा XUV300 के समान 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (109bhp/200Nm), 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (129bhp/230Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115bhp/300Nm) से लैस है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, AMT गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प दिया है। यह 17.96 किमी/लीटर से 21.20 किमी/लीटर के बीच माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत बेस मॉडल MX1 के लिए 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट AX7L के लिए 15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।