Page Loader
महिंद्रा XUV 3XO की डिलीवरी शुरू हुई, एक घंटे में मिली 50,000 बुकिंग
महिंद्रा XUV 3XO की आज से डिलीवरी शुरू हो चुकी है (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा XUV 3XO की डिलीवरी शुरू हुई, एक घंटे में मिली 50,000 बुकिंग

May 26, 2024
11:11 am

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पिछले महीने लॉन्च हुई XUV 3XO की आज (26 मई) से डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इस गाड़ी के लिए 15 मई को बुकिंग खोली गई थी और महज 60 मिनट में इसने 50,000 का ऑर्डर हासिल कर लिया था। महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल को बाहर और अंदर से डिजाइन में बदलाव और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारा गया है। यह टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा को टक्कर देती है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है नई XUV 3XO

नए डिजाइन के साथ महिंद्रा XUV 3XO के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। इसके साथ ही OTA अपडेट के माध्यम से अमेजन एलेक्सा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मानक के रूप में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, TPMS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसी सुविधाएं हैं।

कीमत 

महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती कीमत: 7.49 लाख रुपये

XUV 3XO में पुराने मॉडल के समान 1.2-लीटर MPFi टर्बो-पेट्रोल इंजन (111hp), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117hp) के साथ 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन (130hp) का विकल्प दिया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी है। गाड़ी 17.96 किमी/लीटर से 21.2 किमी/लीटर के बीच माइलेज देने में सक्षम है। SUV की कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू हाेकर 15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।